Home good morning sms मन की सोच सुंदर है तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा |...

मन की सोच सुंदर है तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा | Good Morning Sms

0
36

Good Morning Sms : सुखी जीवन जीने का केवल एक ही रास्ता है वह है जीवन में कमियों की तरफ नजर न डालना। आज हमारी स्थिति यह है जो हमें प्राप्त है उसका आनंद तो लेते नहीं,परन्तु जो प्राप्त नहीं है उसका चिन्तन करके जीवन को शोकमय बना लेते हैं।


good morning sms

दुःख का मूल कारण हमारी जरूरतें नहीं, इच्छाएंँ हैं। हमारी जरूरतें तो कभी पूरी भी हो सकती हैं मगर इच्छाएंँ नहीं। इच्छाएंँ कभी पूरी नहीं हो सकतीं और न ही किसी की हुईं आज तक।

एक इच्छा पूरी होती है तभी दूसरी खड़ी हो जाती है। इसलिए दुःख का मूल कारण हमारी इच्छाएंँ ही हैं। इसके अलावा हमें संसार में कोई दुःखी नहीं कर सकता़।


मन की सोच सुंदर है तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा

जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना …….

 

क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है

तो अपने ही वजन से डूब जाता है…….

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d bloggers like this: