मध्यप्रदेश में 13 जनवरी से शुरू हुई लैब टेक्नीशियन की हड़ताल अनवरत जारी। मध्य प्रदेश के समस्त जिलों के लैब टेक्नीशियन की 13 सूत्रीय मांगे पूरी ना होने पर 6 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने करेंगे भारी प्रदर्शन सरकारी अस्पतालों से खून की जांच सुचारू ना होने पर मरीजों की हालत बेतहाशा
एच एल विश्वकर्मा रीवा मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन की हड़ताल 13 जनवरी से लगातार जारी है। एसोसिएशन की एक आपात बैठक आयोजित कर यह फैसला लिया गया है कि मांगे पूरी ना होने पर 6 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के सामने प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियन साथी आंदोलन प्रदर्शन करेंगे तथा 7 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे जाएंगे।
इसके लिए विधिवत मध्यप्रदेश शासन को अवगत करा दिया जाएगा। आंदोलन के क्रम में बुधवार को भी जिले के सभी लैब टेक्नीशियन लैब असिस्टेंट एवं लैब अटेंडेंट जिला चिकित्सालय परिसर में धरना स्थल पर एकत्रित होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारे बुलंद करते हुए धरने पर बैठे रहे।