होशंगाबाद के पत्रकार प्रकाश यादव को माखन नगर तहसील में पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया था. इतना ही नहीं, इस वारदात का वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया.मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में बीते दिनों एक युवक को पेड़ से बांधकर पिटाई का वीडियो सामने आया था. जहां 25 साल के एक युवक को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की गई थी, जिसमें युवक को पेड़ में बांधकर लात-घूंसे और थप्पड़ से कुछ युवक पीटते दिखाई दे रहे हैं.
हालांकि, पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि, पीड़ित युवक जोकि यू-ट्यूब पत्रकार है. फिलहाल, पुलिस सभी 6 आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. दरअसल, 1 जनवरी को हुई बहस को लेकर उसने कथित तौर पर प्रकाश यादव को गाली दी थी. इस पर प्रकाश ने दी शिकायत में बताया कि “जब मैंने आपत्ति की, तो उसका भाई नरेंद्र यादव और ओम प्रकाश नाम का एक अन्य शख्स भी आया और उसके साथ हो लिया.
इसके बाद उन्होंने मुझे पेड़ से बांधकर मारपीट की.पीड़ित की शिकायत पर 6 आरोपी हुए गिरफ्तार| वहीं, थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया कि पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर 3 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद तीन और युवकों को आरोपी बनाया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ माखननगर थाने में आईपीसी की धारा 294, 323 एवं 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, सभी 6 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है.
श्री राम दूत – एच एल विश्वकर्मा