Bansujara Yojana : प्रदेश के छतरपुर जिले के बड़ामलहेरा विकासखण्ड के 120 ग्रामों में रहने वाले परिवारों को आगामी मार्च 2021 के उपरान्त नल कनेक्शन से पेयजल उपलब्ध करवाये जाने की तैयारी है। मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिले के विकासखण्ड के लिए 210.85 करोड़ रूपये की लागत से बानसुजारा (बड़ामलहेरा)Bansujara Yojana समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
Bansujara Yojana से 58 हजार 564 ग्रामीण आबादी को जलापूर्ति की जा सकेगी
इस समूह जलप्रदाय योजना का करीब 97 प्रतिशत कार्य हो चुका है और योजना के कमिशनिंग कार्य, फिनिशिंग कार्य, बाउण्ड्री बाल तथा टेस्टिंग कार्य को मार्च 2021 तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन के कारण कार्य में गतिरोध आया था जिसे त्वरित गति से अब पूरा किए जाने के प्रयास जारी हैं।
Bansujara समूह जलप्रदाय योजना के पूर्ण होते ही एक लाख 58 हजार 564 ग्रामीण आबादी को जलापूर्ति की जा सकेगी। इस समूह जलप्रदाय योजना के अन्तर्गत बांध में इंटेक वेल, जल शोधन संयंत्र क्षमता 21.56 मिलियन लीटर प्रतिदिन, टंकियों का निर्माण एवं 614 किलो मीटर पाईप लाईन बिछाकर घरेलू नल कनेक्शन दिए जाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
यह भी देखे : मिलावटखोर और पत्थरबाज हो जाओ सावधान, हो सकती है उम्रकैद
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ……click here