सरदार पटेल वार्ड अंतर्गत शारदा कॉलोनी में रोड की समस्या से रहवासी परेशान हैं। कई बार आवेदन के बावजूद भी आज दिनांक तक नगर पालिका द्वारा किसी भी प्रकार से रोड की मरम्मत का काम नहीं किया गया है बारिश के मौसम में रोड कीचड़ से भर जाती है। जिसके चलते आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार तो कीचड़ और गड्ढों के कारण लोग सड़क पर ही गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा जल्द से जल्द रोड का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके।
सड़क निर्माण की मांगः सरदार पटेल वार्ड शारदा कॉलोनी वार्ड नंबर 15 में जल निकासी नहीं हो पा रही है। नाली तथा बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण न होने से कॉलोनी वासियों एवं बाहरी व्यक्तियों को अत्यंत असुविधा की स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। साथ ही वर्षा ऋतु के जहरीले कीड़े ,जीव, जंतु भी घरों में प्रवेश कर रहे हैं। अनेक बार नगरपालिका में आवेदन एवं निवेदन करने के बाद भी ना तो
क्षेत्रीय पार्षद मीरा पटेल ध्यान दे रही हैं ना ही जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी ध्यान दे रहे हैं।
स्थानीय जनों ने बताया कि विगत वर्षों में प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है वर्तमान मुख्यमंत्री को इसके पूर्व भी मंडला आगमन पर ज्ञापन भी दिया जा चुका है। किंतु उन्होंने केवल आश्वासन ही दिया है। बहुप्रतीक्षित सरदार पटेल वार्ड अंतर्गत शारदा कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य आज तक लंबित है ना ही कोई सुदृढ़ पहल की जा रही है। कॉलोनी वासियों का सड़क एवं नाली निर्माण कार्य आवश्यक रूप से शीघ्र ही कराया जाए ताकि आवागमन एवं जल निकासी व्यवस्था सुगम हो सके। स्थानीय जनों ने बताया कि शारदा कॉलोनी में बीती रात से 17 अगस्त की सुबह तक हुई वर्षा से क्षेत्र में पानी भर गया है। कॉलोनाइजर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं