लगातार जिले में कोरोना से संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं,जिनमे से आज 8 मामले मिले जा हैं जिनमें मंडला शहर और घुघरी में 3-3, बिछिया और निवास में 1-1 मरीज शामिल हैं। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गज्जूदेवरी निवास में 7 वर्षीय बालक, रानी अवंती बाई मंडला में 27 वर्षीय पुरूष, जेल केंपस में 47 वर्षीय पुरूष एवं इंदिरा जी वार्ड मंडला में 30 वर्षीय पुरूष की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इसी प्रकार बुधनवाड़ा बिछिया में 22 वर्षीय महिला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुघरी में 42 वर्षीय महिला, 45 वर्षीय एवं 36 वर्षीय पुरूष कोरोना जांच में पॉजीटिव पाए गए हैं। सभी कोरोना संक्रमितों को उपचारार्थ कोरोना केयर सेंटर में भर्ती कराया जा रहा है।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। अब तक कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 105 पर पहुंच गई है।