mandla news :- मण्डला जिले के लिए बड़ी और सुखद, राहत भरी खबर मिली है हमे यह खबर ग्राउंड जीरो से mandla collector डॉ जगदीश चन्द्र जटिया के द्वारा मिली है की पिंडरई निवासी मकसूद की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव आई है
मकसूद की कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव | mandla news
ये खबर बड़ी राहत भरी है 11 मई को मकसूद को पिंडरई से मण्डला शिफ्ट किया गया था और उसके साथ 5 अन्य भी शामिल थे जिन की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी पहला कोरोना पोज़िटिव मरीज मिलने से जिला और पुलिस प्रशासन चिंतित था mandla collector श्री जगदीश जटिया जी,पुलिस कप्तान श्री दीपक शुक्ला जी की मोजूदगी में सभी को मण्डला शिफ्ट किया गया था सभी स्वस्थ है आज या कल में मकसूद को पिंडरई उसके घर भेज दिया जाएगा मकसूद की रिपोर्ट की पुष्टि collector श्री जगदीश जटिया जी द्वारा बताई गई है हमारे जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान जी को हम बधाई देते है


दीपक शर्मा की ग्राउंड जीरो से खबर अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर और टेलीग्राम में ज्वाइन करे

साढू के साथ शराब पी रहा था कोरोना पॉजिटिव मरीज !…
