Home corona news मंडला नैनपुर में वैक्सीनेशन कल से प्रारंभ

मंडला नैनपुर में वैक्सीनेशन कल से प्रारंभ

0

मंडला नैनपुर : मध्यप्रदेश शासन से मिले निर्देश के बाद जिला की जागरूक कलेक्टर हर्षिका जी के मार्गदर्शन में कल मण्डला और नैनपुर में स्वास्थ्य अमले को कोरोना की वेक्सीनेशन किया जायेगा। विश्व व्यापी कोरोना की बीमारी ने विश्व की आर्थिक व्यवस्था तोड़ कर लाखो लोगो की जान ले ली। ऐसे मौके पर जब लोग घर मे दुबके रहे जान बचाने उस वक्त देव दूत बनकर स्वास्थ्य अमला ही लोगो को सेवा दिया।





कल जब देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी देश मे स्वास्थ्य कर्मियों को जिन ने मैदानी सेवा दी उन के बदले वेक्सीनेशन में पहला हक उनका बनता है कल आप इस की शुरूआत करेगें सफाई कर्मचारियों,डॉ,स्टाफ नर्स,ए एन एम,एम पी डब्ल्यू के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों मैदानी अमले को कल सिविल हॉस्पिटल नैनपुर धनोरा बालाघाट रोड पर वेक्सीन लगेगा,हलाकि मीडिया से कोई जानकारी स्थानीय प्रशासन या जिला प्रशासन ने साझा नही की।





आज तैयारी का जायजा लेने जिला पंचायत सी ई ओ तन्वी हुडा,जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री नाथ सिंग ने सिविल हॉस्पिटल का दौरा किया,निर्देश दिए पर मीडिया से बचे,स्वास्थ्य केंद नैनपुर में देर रात जिला से 440 डोज मिल चुकी है जिला वेक्सीन स्टोर कीपर अमोद श्रीवास द्वारा सुरक्षा के माप दंड का पालन करते हुए निर्धारित तापमान प्लस 2 ड्रिगी से लेकर 8 ड्रिगी सेटीग्रैड में वैक्सीन पुलिस जवान के साथ नैनपुर आई।





400 स्वास्थ्य अमले डॉ,स्टाफ नर्स,सफाई कर्मचारियों आदि को चार दिन तक ये 400 डोज दी जायेगी।1व्यक्ति को .5 एम एल की डोज दी जायेगी।वेक्सीन गाड़ी आने पर स्वास्थ्य अमले का नैनपुर नागरिक मंच ने स्वागत किया।





खबर : दीपक शर्मा


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version