सुंदर कुंड सड़क मार्ग पर अतिक्रमण हटे पूर्व में गाजीपुर चटुआ मार में भी हटे थे मंडला झुला पुल के उस पार सूरज कुंड रोड पर आज मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह जी के निर्देश पर बेजा अतिक्रमण तोड़ दिया गया।
इस सड़क मार्ग पर दोनो ओर बेजा कब्जा था जिस से घटना घट रही थी आज मंडला तहसीलदार की मौजूदगी में बेजा कब्जा हटा दिया गया इसके पूर्व भी नेशनल हाईवे पर चटुआ मार के पास बेजा कब्जा हटाए गया था इस स्थान पर अनेतिक रूप से कार्य की जानकारी जिला प्रशासन को मिल रही थी।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर