Home bhopal news भोपाल : हरदा वन मण्डल से रेस्क्यू कर लाया गया एक घायल...

भोपाल : हरदा वन मण्डल से रेस्क्यू कर लाया गया एक घायल नर बाघ

0

भोपाल : रेस्क्यू कर लाया गया एक घायल नर बाघ वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल में बुधवार को एक घायल नर बाघ को हरदा वन मण्डल से रेस्क्यू कर लाया गया। इसके सिर पर गंभीर चोटें थीं और खड़े होने में भी अक्षम था।

बाघ के सिर पर हैं 4 घाव : श्रीमती कमलिका मोहन्ता भोपाल

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की संचालक श्रीमती कमलिका मोहन्ता ने बताया कि इस नर बाघ की हालत स्थिर होने पर आज शुक्रवार को वन्य-प्राणी चिकित्सक, वन विहार डॉ. अतुल गुप्ता के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा घायल नर बाघ को बेहोश कर गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और एक्स-रे एवं अल्ट्रा साउण्ड के साथ-साथ रक्त सैम्पल भी परीक्षण के लिये लिया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण के बाद यह पाया गया कि घायल नर बाघ के सिर पर मारी गई किसी नुकीली चीज के 4 घाव हैं। एक्स-रे में इसके सिर में 3 और बाएँ पैर में 2 फ्रेक्चर बताये गये हैं। इस नर बाघ का यथासंभव समुचित इलाज किया जा रहा है और इसकी हालत अभी स्थिर है। वन विहार प्रबंधन इस घायल बाघ के स्वास्थ्य पर सतत निगरानी कर रहा है।

यह भी देखे :-

खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ……click here

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version