Nainpur : नैनपुर क्षेत्र की एक भयानक डरावनी तस्वीर सामने आई है, नर – मादा भालू ने एक युवक पर किया हमला युवक गंभीर
थाना क्षेत्र नैनपुर के भीममा नाला से चतराई के जंगल के पास ग्राम पंचायत अतरिया के कुछ लोग जंगल लकड़ी काटने गए थे। भीड़ में से अलग होकर जब धीरज पिता खुमान विश्व कर्मा 40 वर्ष पेशाब करने गया तब नर और मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया दोनो के हमले से धीरज गंभीर हो गया जिसे सिविल अस्पताल नैनपुर लाया गया है।
जहा उसका इलाज चालू है शरीर में ऐसे कोई स्थान नही है जहा नर मादा भालू ने हमला न किया हो। धीरज की पत्नि बेटा भांजा और कुछ लोग साथ में थे जिन ने कुल्हाड़ी से डरा के भालू को भगाया जब तक भालू गंभीर रूप से धीरज को चोटिल कर चुका था।
वन विभाग को सूचना देकर पीड़ित के बच्चे को एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिलाई गई है बहरहाल धीरज का इलाज चल रहा है।
सिविल अस्पताल या पशु चिकित्सालय
नैनपुर नगर से दूर जाने के बाद सेवा के नाम पर बना सिविल अस्पताल नैनपुर में अब अव्वल दर्जो की लापरवाही बरती जा रही है आधुनिक उपकरण का अभाव,विधि विषय डॉक्टर का अभाव में रिफर मरीज हो रहे है।
वही दूसरी ओर अब आवारा कुत्तों ने भी दस्तक दे दी है जिस से खतरा बना हुआ है ये हाल है इस सिविल अस्पताल नैनपुर का। जिम्मेदारी गठित रोगी कल्याण समिति दो समोसा एक चाय में सिमट गई है।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर