क्वाड देशों- भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमरीका के विदेश मंत्रियों की आज बैठक हो रही है। इसमें पिछले वर्ष अक्तूबर में तोक्यो में हुई इन देशों की बैठक में किये गये महत्वपूर्ण विचार विमर्श को आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में भारत- प्रशांत क्षेत्र को मुक्त और समावेशी बनाये रखने की दिशा में सहयोग के व्यावहारिक क्षेत्रों सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान प्रदान किया जाएगा।
विदेश मंत्री कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए किये जा रहे मौजूदा प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे। बैठक में वैश्विक जलवायु परिवर्तन और आपसी हित के अन्य मुद्दों पर भी विचार किया जाएगा।