Thursday, March 16, 2023

बिजली हुई फिर महंगी 2021 में होगा नया टैरिफ लागू | MP news

Must Read

मध्यप्रदेश राज्य विद्युत नियामक आयोग ने 2017-18 के लिए बिजली टैरिफ की नई दरें घोष‍ित की है। प्रदेश की तीनों वितरण कंपनियों द्वारा रूपए 32,073 करोड़ की राजस्व आवश्यकता हेतु याचिका दायर की गई थी, एवं टैरिफ के माध्यम से रूपए 4400 करोड़ की मांग की गई थी। 2021 में नया टैरिफ होगा लागू 2 फरवरी से सभी उपभोक्ताओं को बिजली बिल थोड़े ज्यादा बढ़े हुए मिलेंगे क्योंकि बिजली के दाम में नए टैरिफ में 8 से 20 पैसे प्रति यूनिट तक बढ़ाए गए हैं।

8 पैसे से लेकर 20 पैसे तक बढ़ाए गय दाम

दिन पर दिन महंगाई बढ़ती जा रही है इसी बीच बिजली भी अब महंगी हो गई है क्योंकि नए टैरिफ में बिजली के दामों में 8 पैसे से लेकर 20 पैसे तक के दाम बढ़ाए गए हैं इसमें सबसे अधिक वृद्धि 20 पैसे प्रति यूनिट और 51 से 150 यूनिट की खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ता पर की गई है और जो नॉन डोमेस्टिक में फिक्स चार्ज भी ₹150 रुपए प्रति किलो वाट से बढ़कर ₹153 कर दिया जाएगा। आपके घर फरवरी में आने वाला नया बिल नई टैरिफ दर से आएगा। क्योंकि दिसंबर मां के बेल पहले ही जनरेट हो चुके हैं ऐसे में जनवरी में बड़े बिल बढ़े हुए बिल नहीं मिलेंगे। इसमें कोई नई दरें अपडेट नहीं होगी और इस तरह फरवरी में मिलने वाला बिल नहीं टैरिफ से आएगा।

आयोग ने तकरीबन 7 फीसदी दरें बढ़ा दी हैं। अभी बिजली यूनिट के चार स्लैब हैं। इस बार 51 से 100 यूनिट के स्थान पर 51 से 150 यूनिट तक का नया स्लैब जोड़ा गया है। सभी स्लैब की नई दरों की यदि वर्तमान दरों से तुलना करें तो प्रति स्लैब 20 से 30 पैसे प्रति यूनिट दाम बढ़ गए हैं।

टैरिफ कि यह रहेगी नई दर –

50 मिनट तक पुरानी दर 4.05 को नई दरें के हिसाब से 4.13 कर दी गई है।
51 यूनिट से लेकर 150 तक की यूनिट 5.05 की गई। जो पुरानी दर 4.95 थी।
151 यूनिट से लेकर 300 यूनिट तक की पुरानी दर 6.30 से बढ़ाकर 6.45 कर दिया गया है।
300 से अधिक यूनिट कि दरे 6.50 से बढ़ाकर 6.65 नई दरें की गई हैं।

बढ़ोतरी की गई नई दरें में यह नहीं आएंगे –

अभी बढ़ोतरी में औद्योगिक टैरिफ पर बिल अभी नहीं बढ़ेगा । क्योंकि उद्योग टैरिफ बढ़ने से बिजली का व्यवसायिक इस्तेमाल करने वाले वालों पर बिजली बिलों का भार नहीं बनना चाहिए।
100 वाट लोड वाले प्रतिमा 30 मिनट खपत करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं पर अभी नहीं टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की गई है। निम्न दाब वाले जो उद्योग होंगे। जैसे विवाह समारोह धार्मिक कार्यक्रम या फिर कोई अस्थाई कनेक्शन लेने वालों के लिए टैरिफ में अभी वृद्धि नहीं की गई है।
सरकार द्वारा 100 यूनिट पर ₹100 बिल पर अभी फिलहाल असर नहीं पड़ेगा । क्योंकि शासन ने नया आदेश अभी जारी नहीं किया गया है। इसलिए फिलहाल यथावत इविल जाएंगे ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

RGPV : घटते एडमिशन के साथ कैसे संचालित हो पाएगा प्रदेश का एकलौता तकनीकी विश्वविद्यालय आरजीपीवी

RGPV : विगत 5 वर्षों से यह देखने को मिल रहा है कि इंजीनियरिंग कोर्स में प्रवेश लेने के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: