जिला विपणन अधिकारी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि रबी उपार्जन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं अवधि में असमय बारिश होने से उपार्जित गेहूं क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला उपार्जन कमेटी के निर्णय अनुसार 2020.98 मे. टन गेहूं मात्रा का विक्रय ऑनलाईन ई- नीलामी (NeML PORTAL) के माध्यम से 14 सितंबर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक क्रेता भंडारित गेहूं का स्थल निरीक्षण कर NeML पोर्टल पर नियत दिनांक को ऑनलाईन प्रक्रिया (WWW.neml.in ) में भाग ले सकते है। ऑनलाईन पंजीयन हेतु मो. 9589015015 पर सम्पर्क किया जा सकता है। नीलामी की शर्ते एवं संपूर्ण कार्यवाही ऑनलाईन ही रहेगी साथ ही जिला सिवनी, छिन्दवाडा एवं जबलपुर के कैप एवं गोदामों में भंडारित क्षतिग्रस्त गेहूं की सूची ऑनलाईन पोर्टल के साथ’- साथ कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा सिवनी उपायुक्त सहकारिता कार्यालय सिवनी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सिवनी एवं म.प्र राज्य सहकारी विपणन संघ कार्यालय सिवनी सूचना पटल पर देखी जा सकती है। ई-नीलामी में प्राप्त दरों को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का संपूर्ण अधिकार जिला उपार्जन कमेटी का होगा। ऑनलाईन नीलामी से प्राप्त अधिकतम दर को स्वीकृत किये जाने एवं परिदान का निर्णय जिला उपार्जन समिति द्वारा लिया जायेगा।