Home bageshwar dham बागेश्वरधाम के श्रद्वालुओं को राहत, दो ट्रेनों का दुरियागंज में होगा स्टापेज

बागेश्वरधाम के श्रद्वालुओं को राहत, दो ट्रेनों का दुरियागंज में होगा स्टापेज

0
50

श्री राम दूत: उत्तर मध्य रेल झांसी मंडल ने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्वालुओं को बड़ी राहत दी है। बागेश्वर धाम के नजदीक दुरियागंज स्टेशन पर अब दो ट्रेनों का स्टापेज किया गया है। अब यहां दादर-बलिया और दादर- गोरखपुर विशेष ट्रेन का स्टापेज दिया गया है।

हालांकि दुरियागंज स्टेशन पर यह ठहराव प्रायोगिक रूप से किया जा रहा है| आगामी 28 फरवरी तक दोनों ट्रेनों का स्टापेज रहेगा। ऐसे में बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 19 फरवरी के बीच नौ कुंडीय महायज्ञ और निर्धन बेटियों के सामूहिक विवाह समारोह में आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

उत्तर मध्य रेलवे की ओर से बताया गया है कि ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 11:13 से 11:15 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 06:30 से 06:32 बजे रहेगा |

इसी क्रम में गाडी संख्या 01027 दादर-गोरखपुर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 11:13 से 11:15 बजे रहेगा और ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर का ठहराव समय दुरियागंज स्टेशन पर 06:30 से 06:32 बजे रहेगा|

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

bageshwar dham train time table : बागेश्वरधाम के श्रद्वालुओं को राहत
%d bloggers like this: