श्री राम दूत सिंगरौली: हम बिना रजिस्ट्री के पुरखों से यहां निवासरत है किंतु हमारे घर व जमीन के कागजात हमारे पास नहीं थे। डर बना रहता था कि कब इस जमीन को खाली करना पड़ जाए। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमें पट्टा देंगे और फिर हमें इस जमीन से कोई नहीं हटा सकेगा। बता दें कि सिंगरौली जिले के गड़हरा गांव में 57 आदिवासी परिवार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर करीब एक बजे पट्टा वितरण का काम करेंगे। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।
हमारी टीम सुबह जब गड़हरा गांव पहुंची तो पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सभी आदिवासी परिवार के चेहरे में खुशियां ही खुशियां देखने को मिली। लोग आपस में चर्चा करते भी रहे कि जिस जमीन के लिए हम तरसते रहे वह जमीन आज हमें मिल जाएगी इतना ही नहीं मेरा पक्का मकान भी होगा। जिन परिवारों को मुख्यमंत्री द्वारा पट्टा वितरित किया जाएगा वह परिवार पूरे मन से मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता रहा। किसी ने मामा कहा तो किसी ने भाई लेकिन सभी के चेहरे में बस एक चीज की खुशी रहेगी अब हम यहां आसानी से जीवनयापन कर सकेंगे।
– एच एल विश्वकर्मा
