Faceless Online Learning License : जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार परिवहन कार्यालय मण्डला में फेसलैस ऑनलाइन लर्निंग लायसेंस सेवा का शुभारंभ मण्डला विधायक देवसिंह सैयाम के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक देवसिंह सैयाम ने इस सेवा को मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग की अनूठी पहल एवं आवेदकों के लिये लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि आवेदकों को घर बैठे ही लायसेंस ऑनलाइन ही प्राप्त हो सकेगा।
जिला परिवहन अधिकारी बिमलेश गुप्ता ने बताया गया कि घर बैठे अपना लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये (यहाँ क्लिक करें) पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार नीरज अग्रवाल, परिवहन कार्यालय मण्डला एवं एन.आई.सी कार्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यकम उपरांत कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।