Nainpur में चोरी की घटनायें आय दिन हो रही है चोर बेख़ौप होकर nainpur में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है । लेकिन आज चोरों की किस्मत उतनी अच्छी नही थी, नैनपुर पुलिस (nainpur police) ने सब्जी व्यापारी के यहां हुई चोरी के चोर को पकड़ लिया वही नगर में हो रही देर रात्रि गश्त भी बढ़ा दी आज स्वयं थाना प्रभारी श्री आर एम दुबे जी ने मोर्चा समाल लिया है और देर रात से अल सुबह तक गश्त में है nainpur police
बुलेरो ने मारी गौमाता को टक्कर
Nainpur से दुखद समाचार प्राप्त हुआ है गो पलको द्वारा गायों को पाल लिया जाता है लेकीन उनकी सेवा सही तरह से नही हो पा रही है आय दिन nainpur में गायों का झुंड खुलेआम घूमते हुय दिख जाता है और nainpur में दुर्घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है ।

ऐसी ही एक घटना आज नैनपुर एसर पंप के पास घटी एक तेज रफ्तार बुलेरो ने गो माता को टक्कर मार दी ऐसी घटनायें घटित होना आम बात है। गौसेवक श्री दीपक शर्मा जी घटना स्थल पर उपस्थिति थे। उनके अनुसार वेटनरी सेवाएं रात को नही मिल पाती तो अभी दीपक शर्मा जी और उनके साथियों द्वारा अभी गौ माता का उचित इलाज किया गया
मंडला शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे ……

मण्डला कलेक्टर हुई सख्त अब लूट को नियंत्रित करने हेतु कार्यवाही…
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई ।