Nainpur news : आज नैनपुर के लिय बड़ा दुःख भरा दिन रहा एक के बाद एक शवो के मिलने से nainpur में आज दहशत का माहौल रहा ग्राउंड जीरो से दीपक शर्मा की खबर
नैनपुर में मिला मासूम का शव
माँ पिता की लापरवाही अक्सर समाज में बच्चो पर भारी पड़ रही है, फिर भी समाज जाग्रत नही होता जारगा थाना महाराजपुर से पिंडरई चौकी के ग्राम बरबसपुर मौसी के यहाँ आई प्रिंयका मरावी पिता उदय मरावी उम्र 8 वर्ष तलाब में डूबने से मौत हो गई।।जब तक तलाश किया गया बच्ची का करुण अंत हो गया था पोस्टमार्टम करा के मासूम बच्ची के शव को परिजनों को सौप दिया गया है ।।।बच्ची का शव निकालने में पुलिस ने ग्रामीण जनो का सहयोग लिया और वर्दी के साथ हम दर्दी का उदाहरण पेश किया।।आरक्षक सुनील सरयाम जो की तैरना जानता है गहरे तलाब में घुस कर मासूम बच्ची को निकाला ।
बीजेगाव डेम के बर बसपुर ग्राम में एक दुःखद घटना
SEONI सड़क मार्ग पर मिला शव की शिनाख्त
Nainpur news :- सिवनी सड़क मार्ग पर नाली के किनारे शव पड़ा था समय पर परिजन को सूचना नही मिल पाई तो मिटटी कर दी गई थी

सोशल मीडिया पर चली खबर का असर हुआ शव की शिनाख्त सोनखार निवासी किसी विश्वकर्मा के रूप में हुई है । जिस का शव कल पुलिस क्रब से पुनः निकलवायेगी और परिजनों को दिखायेगी । दीपक शर्मा
मंडला शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे ……

पकड़ा गया सब्जी व्यापारी के यहां हुई चोरी का चोर :…
