Nainpur news : ठंड अपने उफान पर है । जन प्रति निधि बिस्तर में दुबके है । और सरकार अपने बंगलो में छिप कर बैठी है। तीन जिलो का सिविल अस्पताल नैनपुर में अलाव तक की व्यवस्था नही है । गरीब वर्ग कहा जाए जो मरीज के साथ आ रहे है, ठण्ड के कारन दम तोड़ रहे है।
ठण्ड में दम तोड़ते लोगो का क्या होगा, सरकार क्यों ले रही है गरीबो की जान ! उनका तो मरण ही है । नगर पालिका परिषद नैनपुर भी अपने दायित्व से पीछे हट रही है डिलेवरी के समय गर्म पानी लगता है। इतने बड़े सिविल अस्पताल नैनपुर (Civil Hospital Nainpur) में गर्म पानी की भी व्यवस्था नही है।
जो सामने दुकान दार अलाव जला रहे है मरीज के परिजन उस अलाव से गर्म पानी कर रहे है । जन प्रति निधि एक दिन का दौरा कर के सब ठीक चल रहा है कह कर सिविल हॉस्पिटल नैनपुर में, का प्रमाण पत्र दे देते है।
फिर पलटकर देखना तक उचित नही समझते है की क्या समस्या है। और क्या मूल भूत जरूरत है ।
धन्य है रोगी कल्याण समिति और उनके जन प्रति निधि
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर