चिरईडोगरी रेलवे,अमझर,मानेगांव,पाडीवारा विकास खण्ड नैनपुर ये चार ग्राम पंचायत की महिलाये ने किया आंदोलन चिरईडोगरी मेन रोड में आंदोलन कर के चक्काजाम किया आंदोलन का कारण, नल जल योजना का बन्द होना है जिस से ग्रामीणों को दिक्कत है अचानक ये आंदोलन हो रहा है।।कृपा कर जिला प्रशासन ग्रामीणों से बात कर ज्वलंत समस्या का हल करें।
कलेक्टर ने लिया मामले को नोटिस में।
मण्डला कलेक्टर हर्षिका जी ने ग्रामीणों के समस्याओं को गम्भीरता से लिया है आप ने नैनपुर एस डी एम को निर्देश दिए है की ग्रामवासियों से बात की जाए एस डी एम नैनपुर के निर्देश पर नायब तहसीलदार मौके पर जा कर ग्रामीण जन से बात करेंगे बताया गया है की जल्दी ही ट्रांसफार्मर लगा कर नल जल योजनाओं से इन चार पंचायतो को जल उपलब्ध कराया जायेगा।
ग्राउंड जीरो से खबर – दीपक शर्मा