नेपाल में निचले सदन में, कल प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली के विश्वास मत हारने के बाद, संसद के प्रमुख विपक्षी दलों ने नई सरकार के गठन की तैयारियां शुरु कर दी हैं। विपक्षी नेताओं- शेरबहादुर देउबा, पुष्प कमल दहाल और उपेन्द्र यादव ने राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी से मुलाक़ात कर आज संसद का विशेष सत्र शुरु होने के तुरंत बाद सरकार गठन की प्रक्रिया शुरु करने का अनुरोध किया।
![]() |
Prime Minister K.P. Sharma Oli |
इससे पहले, नेपाल में, प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली संसद में विश्वास मत हार गए। 275 सदस्यों वाले निचले सदन- प्रतिनिधि सभा में कल एक विशेष सत्र में हुए मतदान में जीत के लिए श्री ओली को 136 मतों की ज़रुरत थी लेकिन वे 93 वोट ही जुटा सके। पिछले सप्ताह कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी सेंटर द्वारा समर्थन वापस लेने के बाद सरकार अल्पमत में आ गई थी।
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,… और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।