seoni ghansor news : बारिश की शुरुआत के साथ ही छत से टपक रहा पानी, कर्मचारी परेशान दूसरों के सिर पर छत का इंतजाम करने वाले एक दफ्तर में काम करने वाले कर्मचारी जन इन दिनों खासे परेशान हैं। बारिश का मौसम की शुरुआत होते ही इस दफ्तर में छत टपकने लगती है। ऐसा एक भी कमरा नहीं है जहां पर सुरक्षित तरीके से बैठ सके।
आलम यह है कि इस दफ्तर के आला अधिकारी के कमरे की छत से भी इन दिनों बारिश का पानी रिस रहा है। पानी भले आसमान से बरसना बंद हो जाता है लेकिन घंटों और सप्ताह तक इस दफ्तर में छत रिसती रहती है। कमाल यह है कि यह दफ्तर दूसरे नागरिकों के लिए पीएम आवास जैसी योजनाओं से सिर पर छत उपलब्ध कराता है।
कमरे सीलन से भरे और छत से रिसता पानी -घंसौर मुख्यालय में स्थित जनपद कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों और अपने काम के सिलसिले में जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबक बने हुए हैं। दफ्तर में छत से पानी रिसता रहता है।
गिर जाती है छत की परत -जनपद कार्यालय की हालत यह है कि कभी भी छत से पपड़ी की शकल में सीमेंट,रेत लोगों के सिर पर गिर सकती है।
इनका कहना है
इमारत की मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। शीघ्र ही छत की मरम्मत करा ली जाएगी।
-उषा किरण गुप्ता, सीईओ जनपद घंसौर