वर्तमान में जिले में कोई भी कोरोना एक्टिव केस नही
कोरोना पॉजिटिव पाए गए सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कारीरात का युवक सोमवार 1 जून को पूर्णत: स्वस्य्/ होकर अपने घर पहुंच चुका है । उक्त कोरोना पॉजिटिव युवक के स्वास्य् में सुधार होने तथा रिपोर्ट निगेटिव आने पर आज स्वास्य्ो विभाग द्वारा कोरोना पर विजय प्राप्त कर चुके युवक को विदाई दी गई । युवक द्वारा भी उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्य् विभाग के कर्मचारियों का बेहतर स्वास्य्ल सुविधाऐं उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । उल्लेखनीय है कि 21 मई को प्राप्त सेंपल की रिपोर्ट में जिले से बाहर से आया यह युवक पॉजिटिव पाया गया था। जिसे जिला प्रशासन द्वारा ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया । जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत से उक्त युवक ने कोरोना पर विजय प्राप्त की तथा सकुशल अपने घर पहुंच गया है।