नैनपुर : थाना क्षेत्र की चौकी पिंडरई के बर्रा टोला गांव का एक व्यक्ति जिसका नाम गोलू पिता नैन सिंग उइके नदी में डूब गया बताया गया है कुछ हट के विवर्जन के बाद गोलू कुदेया दहार के पास नहा रहा था की वही डूब गया
गोलू सब से दूर था तो किसी ने ध्यान भी नही दिया जब सब गांव गए तो गोलू नही दिखा लोट के शंका के आधार पर देखे तो गोलू डूब के शांत हो चुका था पास में ही माता जी का मंदिर है चौकी पुलिस शव को पोस्ट मार्टम हेतु भेज रही है अभी एक घटे पहले की घटना बताई गई है
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर