Nainpur : दिव्याग शिविर बना मजाक प्रदेश सरकार के द्वारा आज प्रकृति के मारे दीन दुखी लोगो के साथ मजाक किया गया । विकास खंड स्तर का शिविर लगा के महज शिविर में ओपचरिकता बरती जा रही है ।
नगर पालिका परिषद नैनपुर और जनपद पंचायत नैनपुर के सौजन्य से होने वाले इस शिविर में सिवनी से ईएनटी डॉक्टर अभी 2,30 बजे शिविर में आए । सीएमओ नगर पालिका परिषद नैनपुर भी शिविर में आ के चले गए । जनपद सी ओ भी आ के चले गए । शिविर में जब ईएनटी डॉक्टर सिवनी श्री अग्रवाल जी को सयुक्त संचालक जबलपुर से दो दिन पहले ही इस शिविर का आदेश हो चुका था।
जब भी आप 2,30 पर आए पूछने पर आपने बताया की कोर्ट में पेशी थी कोई भी जीमेंदार इस शिविर में नही। आया नगर पालिका परिषद नैनपुर के पार्षद सुनील विश्व कर्मा और मोहित झरिया नैनपुर नागरिक मंच ने शिविर की अव्यवस्था पर सवाल उठाए है। पीने का पानी दूर रख दिया गया जिस से मानसिक और शारीरिक विकलाग जन को पानी दूसरे ला के दे रहे है।
जिस मानवीय संवेदना से शिविर को लेकर चलना था वो दूर दूर तक नही देखी गई। समाजिक कार्य कर्ता वंदना टेकाम ने भी शिविर में भाग लेकर अपनी सह भागिता बटाई मौके पर ही जिला कलेक्टर हर्षिका सिंह जी को शिविर की अव्यवस्था पत्र कार दीपक शर्मा ने बताया दूर दूर से आए मानसिक संतुलन खोए आय मरीजों को आज शिविर में जो लाभ मिलना था वो मिला नही।
दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर