Home Nainpur news थावर नदी फिर उफान पर 90% भरा पानी : Nainpur News

थावर नदी फिर उफान पर 90% भरा पानी : Nainpur News

0

Nainpur :  थावर नदी एक बार फिर उफान पर है  नैनपुर में कल थावर डेम के दो गेट चार चार इंच खोले गए थे जिस में 650/ क्यूरेस पानी छोड़ा गया था जिस से पानी की मात्रा ज्यादा नही थी किंतु बांध में पानी की अधिकता के चलते चार बजे फिर दो गेट खोले गए थे

 जिस में 2650 क्यूरेस पानी छोड़ा जा रहा है यदि ऊपर ग्रामों में पानी न आया तो थावर पुल में जितना पानी अभी पुल को टच कर रहा है कुछ कम ज्यादा हो सकता है जो काम हुआ है उस को कोई नुकसान भी नही होगा ये काम करने वाले इंजीनियर का कहना  है 

थावर गेट 90%भर गया है लगभग दो फिट और भरने को है चार गेट से एक एक मीटर पानी खोले गए है अल सुबह चार बजे से जिस में 12500/क्यू रेस पानी छोड़ा जा रहा है

दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version