सचिव,मप्र. शासन डॉ अशोक कुमार भार्गव द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सचिव डॉ अशोक कुमार भार्गव द्वारा रविवार 26 जुलाई को जिला चिकित्सालय सिवनी पहुंच कर कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार हेतु की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए । जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जाँच एवं उपचार हेतु आईसीयू, ऑक्सीजन बैड व्यवस्था, पृथक ओपीडी के साथ ही ट्रू-नॉट लैब का निरीक्षण कर उनकी कार्य विधि की जानकारी प्राप्त करने के साथ ही प्रगतिरत 10 बेड आईसीयू का निरीक्षण कर बेहतर प्रबंधन के निर्देश चिकित्सकों एवं संबंधित अधिकारियों को दिए । जिला चिकित्सालय के वार्डो के निरीक्षण के दौरान मरीजो एवं उनके परिजनों से मास्क के अनिवार्यता उपयोग करने तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की।
