सिवनी जिले में जबलपुर-नागपुर नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह बंजारी घाट के पास दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में दोनों ट्रकों के ड्राइवरों की जलने से मौत हो गई। वहीं, चार अन्य घायल हैं, उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के अनुसार, थाना छपारा टीआई नीलेश परतेती ने बताया कि सिवनी में नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ से आ रहे ट्रकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। एक ट्रक में फल और दूसरे में चावल लोड था। दोनों ट्रक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे। दोनों ट्रक भिड़े तो आग लग गई। दोनों ट्रक ड्राइवरों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों तरफ से हाइवे पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने क्लीयर किया, जिससे वहां से वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।