Saturday, March 25, 2023

जिले में मिले 4 नय कोरोना पॉजिटिव |seoni corona news

Must Read

seoni corona news :- सिवनी जिले में मिले 4 नए मरीज , वही 05 मरीजों ने कोरोना को मात दी सिवनी 23 अगस्त देर रात प्राप्त रिपोर्ट में 04 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें बरघाट विकासखंड के ग्राम खामी के 45 वर्षीय पुरुष, कुरई विकासखण्ड के ग्राम बादलपार की 30 वर्षीय महिला तथा seoni तहसील में जाम के 52 वर्षीय पुरुष के साथ ही सिवनी नगरीय क्षेत्र भैरोगंज की 30 वर्षीय महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। वही विगत दिवस 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुँचे हैं।





अब तक जिले में कुल 8059 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने लिए गए, 182 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए, 104 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । वर्तमान में जिला चिकित्सालय सिवनी के डिडिकेटेड कोविड़ केयर सेंटर में 67, नागपुर मेडिकल में 3 तथा छिंदवाड़ा मेडिकल में 4 मरीज उपचारार्थ हैं।





आज के समाचार | seoni news





जिले में टोटल लाकडाउन का पालन कराए जाने हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेटस, पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण किया गया एवं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई





seoni




जिला दंडाधिकारी द्वारा जिले में 6 नए कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित





छपारा तहसील के दो व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर कंटेन्मेंट बनाए जाने, सर्वे कराए जाने, कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तैयार किए जाने एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।





seoni




सिवनी तहसील के ग्राम जाम में एक व्यक्ति के पॉजिटिव पाए जाने पर कंटेन्मेंट बनाए जाने, सर्वे कराए जाने, कॉन्ट्रैक्ट हिस्ट्री तैयार किए जाने एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं ।





seoni




वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु कोविड-19 के प्रोटोकॉल का समस्त ऐतिहात बरतते हुए त्यौहारों को घर पर ही मनाएं । नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के व्यापक दृष्टिकोण से सदैव सतर्क रहते हुए सुरक्षित रहना आवश्यक है। मास्क या गमछे का उपयोग अवश्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें । भीड़ भाड़ में जाने से बचें । गणेशोत्सव में श्री गणेशजी की प्रतिमा, पूजन सामग्री कुएं, नदी एवं तालाब में विसर्जित न करें ।





हरितालिका पर्व की भांति सिवनी नगर में आपके घरों के समीप/चिन्हित स्थानों पर जिला प्रशासन द्वारा वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसमें प्रतिमा एवं पूजन सामग्री विसर्जन हेतु उपलब्ध कराएं । प्रशासन द्वारा प्रतिमा एवं पूजन सामग्री का विसर्जन सिवनी जिले की जीवन रेखा पावन पुण्य सलिला वैनगंगा नदी के लखनवाड़ा घाट में पूर्ण विधि विधान से कराया जाएगा । जिला प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें एवं अप्रिय स्थिति कासामना करने से बचें ।









जिले में कोरोना पॉजिटिव पाए गए स्थानों पर कंटेंटमेंट बनाने, स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा सर्वे करने, संम्पर्क में आने वाले लोगों की कांटेक्ट हिस्ट्री तैयार करने की कार्यवाही एवं कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ।













योगसम्राट आचार्य महेंद्र मिश्र द्वारा विशेष भूमि पूजन


- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -
Latest News

World Tb Day : निश्चय मित्र योजना के अंतर्गत किया गया फूड बास्केट का वितरण

World Tb Day : माननीय MD NHM,राज्य छय अधिकारी,कलेक्टर महोदय सिवनी ,मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश श्रीवास्तव के...
- Advertisement -

More Articles Like This

- Advertisement -
%d bloggers like this: