जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा जिले में कोरोना वायरस के पाज़िटिव लोगों को उपचार हेतु चिकित्सालय भेजा गया एवं उनके रहवासी क्षेत्रों को कंटेनमेंट बनाकर सैनिटेशन का कार्य किया गया एवं अन्य कार्यवाही की गई ।
सिवनी कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कोरोना के नए पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर जिले में कुल 6 नए कन्टेंमेंट क्षेत्र घोषित किए गए हैं । जिसमें केवलारी विकासखण्ड के वसुंधरा कालोनी, सिवनी विकासखण्ड के ग्राम जमुनिया, ग्राम बखारी तथा सिवनी नगरीय क्षेत्र में काली चौक टैगोर वार्ड के साथ ही बरघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 एवं मढ़ी रोड वार्ड क्रमांक 10 में चिन्हांकित सीमा को कन्टेंमेंट क्षेत्र घोषित किया है तथा संबंधित अधिकारी /कर्मचारियों की नियुक्ति कर विभिन्न दायित्व सौंपे गए हैं ।