Home Seoni जिलास्तरीय विवेकानंद नशामुक्ति पुरूस्कार हेतु प्रविष्ठियाँ 30 सितम्बर तक आमंत्रित

जिलास्तरीय विवेकानंद नशामुक्ति पुरूस्कार हेतु प्रविष्ठियाँ 30 सितम्बर तक आमंत्रित

0

जिले में नशाबंदी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों / समाजसेवियों / स्वैच्छिक संगठनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय विवेकानंद नशामुक्ति पुरूस्कार वर्ष 2020-21 हेतु प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। जिलास्तर पर 3 विवेकानंद नशामुक्ति पुरूस्कार प्रदान किये जायेंगे। पुरूस्कार स्वरूप 10,000 रूपये तथा प्रशस्ति पत्र प्रदाय किए जाएगा।





जिलास्तरीय विवेकानंद पुरूस्कार नशामुक्ति पुरूस्कार के लिये उत्कृष्ट समाजसेवी के चयन का निर्धारित आवेदन पत्र, मापदंड, शर्ते जिलास्तरीय विवेकानंद पुरूस्कार 2020-21 के लिये नियम एवं शर्ते म.प्र. राजपत्र (असाधारण) भोपाल क्रमांक /एफ/2-45-09-26-2 दि. 1 अप्रैल 2010 के अनुसार होंगे कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी (बींझावाडा) से प्राप्त कर सकते है ।





अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नंबर 9826066272 / 7000657918 पर संपर्क किया जा सकता है। पुरूस्कार हेतु प्रविष्टियां निर्धारित आवेदन पत्र में 30 सितम्बर सायं 5.30 बजे तक उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण सिवनी बींझावाडा 480661 के पते पर डाक से अथवा स्वंय उपस्थित होकर जमा कर सकते है। निर्धारित तिथि एवं समय के बाद प्राप्त प्रविष्टियों को पुरूस्कार के लिये मान्य नहीं किया जायेगा।





सिवनी शहर की खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में ज्वाइन करे click here ……









सिवनी में क्यों आया था भूकंप भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग कि रिपोर्ट


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version