Nainpur : एक सड़क घटना में नैनपुर के शर्मा परिवार के दो सदस्यों को छीन लिया और माँ बेटे मौत का शिकार हो गये बैतूल से लौटते वक्त दो कारो की टक्कर घाट पारासिया छिंदवाड़ा में विगत 10 दिसम्बर को हुई इस घटना।में निखिल शर्मा की मौके पर मौत हो गई थी वही पिता विजय शर्मा,माँ सविता शर्मा,बेटा और बेटी चोटिल हो गये थे सब को नागपुर शिफ्ट किया गया एक माह को तीन दिन शेष थे इतने दिनों के सघर्ष के बाद आज नागपुर के डॉ ने जवाब दे दिया वेटिंलेटर सपोर्ट एम्बुलेन्स ने नैनपुर लाया गया जहाँ से अब से कुछ देर पहले आप की मौत हो गई।।।दुःखद घटना से नगर आहत है।।अंतिम संस्कार कल 12 बजे होगा आपकी अंतिम यात्रा वार्ड नं 2 ग्रह निवास ज्योति स्कूल के पास से निकाली जायेगी।।।।ॐ शांति शांति एक घटना घटी और दो जान देखते हुए निकल गई जो होना है तय है पर कोशिश करें सड़क घटना से बचे
छिंदवाड़ा-परासिया रोड पर भीषण सड़क हादसा एक ही परिवार के दो सदस्य की मौत
More Articles Like This
- Advertisement -