Entertainment News in hindi :- चमगादड़ को देख कर बुरी तरह से डरे Amitabh Bachchan, कहा- ‘Corona तो पीछा ही नहीं छोड़ रहा’ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक कमेंट कर उनका हालचाल पूछ रहे है .
Entertainment News in hindi
सदी के महानायक का हुआ बुरा हाल tweet करके अपने फैन्स को सुनाया अपना हाल अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं (फाइल फोटो)

Amitabh Bachchan |
नई दिल्ली : कोरोना लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, हालांकि अचानक से उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ‘ब्रेकिंग न्यूज’ शेयर की. जिसके बाद उनके फैन्स उनका हालचाल पूछने लगे. अमिताभ बच्चन ने लिखा- ‘ब्रेकिंग न्यूज, इस वक्त की बड़ी खबर. एक चमगादड़ बस अभी मेरे कमरे में… जलसा के तीसरे फ्लोर पर घुस आया है. इस जगह हम सभी बैठते और मजे करते हैं. इससे पहले मेरे इलाके, इस घर, मेरे कमरे कभी नहीं दिखा. और हमारा ही घर मिला उसे।! कोरोना तो पीछा छोड़ ही नहीं रहा! उड़ उड़ के आ रहा है कमबख्त!!’
https://twitter.com/SrBachchan/status/1254108242516590595
सेलेब्स से लेकर फैन्स तक पूछ रहे हाल
इसके बाद बिग बी की पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैन्स तक कमेंट कर उनका हालचाल पूछा.
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने लिखा- ओएमजी.
एक्ट्रेस अहाना कुमरा लिखी हैं- हे भगवान! कृपया आप सुरक्षित रहें.
वहीं तमाम फैन्स ने बिग बी के लिए लिखा कि वह अपना ध्यान रखें.
अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर को अबतक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों की संख्या में कमेंट मिल चुके हैं. आपको बता दें कि कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया कि कोरोना वायरस चमगादड़ से इंसानों में पहुंचा है. हालांकि अभी तक इस बात का कोई पुख्ता प्रमाण सामने नहीं आया है.
