नैनपुर : दर्द सबको होता है नींद सबको आती है भूख सबको लगती है, बस महसूस करने की जरूरत है ये भी हमारे समाज के अंतिम छोर के वो अंग है जिन को समाज की मुख्य धारा में लाना है। आज शाम बदले मौसम ने करवट ली सरकारी सेवा के दावे खुल गए मेन रोड की नाली बजबजा रही है। खड़ा होना मुश्किल हो रहा है बदबू मे। वही एम पी ई बी का ट्रांसफार्मर भी ध्वस्त हो गया है सूचना दी गई है ये खतरे का संकेत है।
वही दूसरी ओर बदले मौसम ने इन सडको पर डेरा डाले गरीबों की मुसीबत बढ़ा दी है ठंड भी बढ़ गई उम्र दराज सब है। पिक जो बया कर रही है पेड़ से पत्ते बिखर गए वही हाल ही में इन गरीबों के है जो मूल जीवन से भटक कर पत्ते की भाती बिखर रहे है । आज महाशिव रात्रि पर्व पर चंपा शंकर रसोई को पूरे एक माह हो गये बेसहारा दिव्यागो को भोजन वितरित करते हुए एक छोटा सा प्रयास आज नगर में कारवां का रूप ले चुका है।।सब के सहयोग से।
सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी को साधुवाद।
दीपक शर्मा नैनपुर