सेवको ने बदबू मारती गो के बछड़े का अंतिम संस्कार बाला घाट सड़क मार्ग पर किया लोग अपनी जिमेदारी से भाग रहे है किसी के यहाँ कोई बछड़ा मर गया वो बालाघाट सड़क मार्ग पर फेक गया कल से वो वही मोके पर पड़ा था और बदबूदार हो चला था खबर मिलने पर गो सेवक मौके पर पहुँचे और समाजिक कार्य कर्ता अजय जैसवाल की जे सी बी मशीन से गो के बछड़े को मिटी दी गई।
नेंनपुर अध्यक्ष और चालक ने गाड़ी से कुचलने के बाद बछड़े को नही देखा।।
नैनपुर नगर हमेशा से ही लोगो की मदद करने के लिए जाना जाता है चाहे वो आर्थिक,मानसिक रूप से शोषित जन हो या मूक जानवर,नैनपुर के लोग हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहते हैं ,पर आज हुई,एक घटना ने नैनपुर के सेवा भाव को शर्मसार कर दिया और इस घटना को अंजाम देने वाले और कोई नही नगर पालिका अध्यक्ष नैनपुर है।जो गाडी में मौजूद थे,चालक गाड़ी चला रहा था जैसे ही नगर पालिका से गाड़ी निकली बछड़े को कुचल दिया गाड़ी रिवर्स की और चले गए पर न चालक उतरा न पालिकाध्यक्ष जब की घटना तो अनजाने में होती है उतर के मूक जानवर का इलाज जीमेदारी से कराते,
सफल व्यक्तित्व के जीमेदार चरित्र का उदाहरण नही हो सकता।
जब पद धारण करें व्यकितत्व का ये हाल है तो सामान्य लोगो से क्या उम्मीद करें,ये न करके जीमेदार व्यक्तित्व का परिचय देना था और मूक का इलाज कराते क्यो की घटना किसी से भूल वश ही होती है।पर मौके से नदारत होना,वीडियो मिटा देना,ये सफल व्यक्तित्व के जीमेदार चरित्र का उदाहरण नही हो सकता।
सीसीटीवी फुटेज कराया डिलीट,उठाया गो पुत्र को,गो सेवकों ने ले आये वैटनरी होस्पिटल,
आदरणीय दीपक शर्मा के अनुसार बछड़े को मौके पर तड़पते देख नैनपुर हिन्दू वादी सगठनों के कार्यकर्ता ।। मौके पर गो सेवकों ने गो बच्चे को उठा के वैटनरी होस्पिटल ले गये जहाँ इलाज कराया नगर पालिका अध्यक्ष के इस घिनोने कृत्य की थाने में लिखित शिकायत भी की गई मामला को बढ़ता देख नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सोलह मिनिट की सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट करवा दिया जिसमे उनकी गाड़ी से बछड़े को कुचलना साफ दिखाई दे रहा था स्थानीय लोगो ने नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर सख्त से सख्त करवाई की मांग की है।।हालांकि इस विषय मे पालिकाध्यक्ष से बात नही हो पाई है जिस से प्रतिक्रिया नही मिल सकी है।।