गैस सिलेंडर फट जाने से झुलसे रामप्रसाद डहेरिया
परिवार को 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सिवनी विकासखण्ड थाना बंडोल क्षेत्र के ग्राम चौड़ा में गैस सिलेंडर फट जाने से झुलसे रामप्रसाद डहेरिया एवं परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनशीलता व्यक्त करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी से 11 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि जारी की गई हैं। साथ ही रामप्रसाद डहेरिया एवं 4 अन्य सदस्यों के बेहतर उपचार के लिए सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं ।