सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार माननीय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महोदय डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा खूंखार अपराधी बरघाट रोड टैगोर वार्ड सिवनी निवासी देवकी नंदन पिता पूनाराम वाघमारे उम्र 38 साल को जिला बदर ( jila badar) के आदेश जारी किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक सिवनी के प्रतिवेदन एवं अनावेदक के विरूद्ध वर्ष 2007 से अब तक दर्ज 17 अपराधिक प्रकरणों को दर्ज किया गया है जिसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा अनावेदक को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) एवं (6) अंतर्गत सिवनी सहित सीमावर्ती जिले छिन्दवाडा, नरसिंहपुर, जबलपुर, बालाघाट एवं मंडला जिले के राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि हेतु निष्कासित किया गया है । आदतन अपराधी देवकी नंदन पिता पूनाराम वाघमारे निवासी बरघाट रोड टैगौर वार्ड सिवनी एक साल के लिए अब इन जिलो (jila badar)में नहीं दिखेगा
अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे
कोरोना का कहर डॉक्टर, एएनएम पर भी बर्षा, सतर्कता बढ़ी
