युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया योजना के तहत 24 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।खेलो इंडिया योजना तहत नौकायन के लिए (ansh tiwari mandla) अंश तिवारी का चयन मंडला जिले से हुआ है और उन्होंने जिले को गौरवान्वित है। आगामी 29 अगस्त खेल दिवस के पहले जिले को उपलब्धि मिली है। जिसमें अंश तिवारी (हरषु) पिता प्रदीप तिवारी का चयन रोइंग खेल के लिए हुआ है।अंश तिवारी विगत दो वर्षों से वॉटर स्पोर्ट अकादमी भोपाल में रोइंग (नौकायन) खेल का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। अंश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, स्थानीय कोच,एवं राज्यस्तरीय प्रशिक्षक को दिया है।
विशेष अतिथि ने दी शुभकामना
उनकी इस विशेष उपलब्धि पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पं. शैलेश मिश्रा, माहिष्मती सर्व ब्राम्हण समाज अध्यक्ष पं. आकाश दीक्षित,पं. उमाशंकर मिश्रा,तारेंद्र तिवारी,कृष्णकुमार तिवारी, सत्येन्द्र तिवारी, आकाश तिवारी, सुनील साईलवार,अमित खरे ने उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।