कहते हैं कि कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो जब मैदान पर होते हैं, तब भी लोगों के स्टार होते हैं और जब मैदान से दूर होते हैं, तो भी उनके प्रशंसक उनका उतना ही सम्मान करते हैं। अमरीका के पूर्व स्टार बास्केट बॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की पुरानी जर्सी को दस करोड़ रूपए में नीलाम किया गया है।
- बास्केट बॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की पुरानी जर्सी दस करोड़ रूपए में नीलाम
NBA बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज अमरीकी खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की 39 साल पुरानी जर्सी करीब 10 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है। जॉर्डन ने यह जर्सी 1982-83 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना (UNC) के लिए पहना था। 23 नंबर की इस ब्लू एंड व्हाइट टार हील जर्सी को पहनकर जॉर्डन ने NCAA प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था।
58 साल के जॉर्डन ने अपने करियर में कुल 3 बार मैदान को अलविदा कहा और 2003 में उन्होंने फाइनली रिटायरमेंट ले ली थी। उन्होंने पहली बार 1993, दूसरी बार 1998 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी। हेरिटेज के डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स ऑक्शन क्रिस आइवी ने जर्सी के नीलाम होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि इस महान खिलाड़ी की जर्सी ने भी अपना रिकॉर्ड कायम किया।
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ,… और अधिक जानकारी के लिए हमे ट्विटर में फ़ॉलो करे
SRDnews टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।