जनवरी माह का मासिक मासफल ( Mass Fal 2023 ) :- इस मास में शुक्र व शनि मकर राशि में हैं और। शनि की गुरु पर तीसरी दृष्टि है, जिससे राजनीतिज्ञों को परस्पर संघर्ष और तनाव का सामना करना पड़ेगा, कहीं जातिगत तो कहीं साम्प्रदायिक तो कहीं राजनैतिक तनाव की स्थिति बनेगी। माघ मास में पांच शनिवार हैं।
जिसके प्रभाव से प्राकृतिक आपदा, जनधन की हानि के संकेत हैं। चारों तरफ मंहगाई का दौर बढ़ेगा। कहीं-कहीं सूखे की स्थिति दिखेगी। उत्तर भारत में जोरदार शीतलहर का प्रभाव देखने मिलेगा। पर्वतीय भाग में भारी बर्फबारी होगी, धुंध व कोहरा से यातायात बाधित होगा, दुर्घटनाओं का जोर बढ़ेगा। कहीं-कहीं बूँदा-बांदी वर्षा के योग हैं। मासारंभ में शेयर बाजार में मंदी होगी, लेकिन चाँदी में तेजी के झटके आयेंगे।