2020 ka bhaarat बदलता भारत:- 2020 का भारत हूं मैं, मैं 2020 हूं जिसने पूरे साल ऐसी तस्वीरें देखी। जो आज तक कई दशकों में ना देखी हो। चलो फिर आज मै 2020, आपको 2020 की बात सुनाता हूं। 2020 ka bhaarat इसमें कोराना महामारी और लॉक डाउन के चलते। कई ऐसी तस्वीरें मैंने देखी। जो हर दिल में कई सालों तक याद रहेगी जैसे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ना, विविधता में एकता की तस्वीर, शादियों की नई परंपरा की हुई शुरुआत, सूनी रोड, बॉलीवुड की माया नगरी पर लगा ताला, ना कोई एक्शन, रोल, कैमरा। सब दोस्तो पर सन्नाटा पसरा हुआ। ना कोई बैंड बाजा ना बाराती, थाली, ताली का आयोजन, साथ में दीपोत्सव बिना दीपावली बिना, दर्शक के बिना क्रिकेट मैच और कपिल शर्मा का शो और आईपीएल, स्कूल बंद एवं शराब की दुकानें खुली, हवा साफ, नदी साफ वातावरण साफ ,प्रकृति ने बदला खुद का रूप। 2020 का भारत
2020 ka bhaarat बदलता भारत
यह 2020 की जुबानी और दिल्ली से पर्वत श्रंखला के दर्शन दुर्लभ भी देखी गई। घर घर चली रामायण, महाभारत। टीवी पर जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। यहीं हूं मैं 2020 का भारत। परिवार का साथ ,अपनों का साथ मिलकर कई सालों का अनुभव मिलकर यादों को ताजा किया। इस साल में मिली यादे पुरानी यादें ताजा कर गई । राम नाम अयोध्या में बना राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन ,नए संसद भवन का शिलान्यास। मैं 2020 और मैंने क्या-क्या नहीं दिखाया ।रोजगार बेरोजगार हो गए, कहीं रोजगार फैक्ट्री कंपनी बंद ,ट्रेनें बंद ,बसे बंद, प्लेन बंद, स्कूल कॉलेज बंद, देश में सन्नाटा, दुनिया में सन्नाटा । यहीं हूं मैं 2020 ka bhaarat
2020 का भारत की यादें कभी भी मिटा नहीं पाएंगे
कभी भी मुझे जीवन से यह यादें मिटा नहीं पाएंगे। ऑनलाइन क्लासेस, प्रतियोगिता छात्रों के लिए जनरल नॉलेज का नया चैप्टर, वायरस की खोज में ढूंढता हुआ यह साल, सोने के भाव का उछाल, यह साल ओलंपिक के बिना, बिना दर्शक के 2020 हूं मै। गोलगप्पे ,चार्ट सब बंद ,और वायरस की खोज में निकलता है यह मै 2020। मैं 2020 नए-नए स्वाद का साक्षी, नए नए नियम का साक्षी ,लगभग 13 करोड रोजगार को बेरोजगार किया, सेंसेक्स की नई ऊंचाइयां, अर्थव्यवस्था की गहराइयां ,देशों के रिश्ते बदले, पॉलिटिक्स बदली ,भारत की बॉर्डर बदली, कम समय में वैक्सीन बनते मैंने देखा। मंदिर और भक्तों के बीच दीवार खड़ी देखा यही हूं मै 2020
यह भी देखे : सुप्रीम कोर्ट के महत्वपूर्ण फैसले | 2020 के सुप्रीम ऑर्डर | CURRENT AFFAIRS IN HINDI
2020 का भारत (2020 ka bhaarat) बदलता भारत पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट जरूर करे पुरानी यादो से सीख के नय साल 2021 का स्वागत करे
खबर सीधे आपके Whatsapp (वाट्सऐप) में अभी ज्वाइन करे ……click here