कोरोना का कहर डॉक्टर, एएनएम पर भी बर्षा, सतर्कता बढ़ी


सिवनी जिले में कोरोना संक्रमण का कहर अब तेजी से शहर सहित जिले में पैर पसार रहा है। इसकी जद में डॉक्टर व नर्स (एएनएम) भी आने लगी हैं। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक डॉक्टर व भैरोगंज क्षेत्र की नर्स शामिल है। इन मरीजों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है।





7 में से 5 मरीज मुख्यालय के





देर रात आई रिपोर्ट में 7 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से 5 मुख्यालय के हैं जबकि एक केवलारी ब्लाक व एक छपारा ब्लाक का संक्रमित मरीज शामिल है।





सिवनी जिले में कोरोना ब्लॉक स्तर पर पहुंचा





मुख्यालय के शहीद वार्ड क्षेत्र की 28 साल की युवती, बारापत्थर क्षेत्र का 28 साल का युवक, सिंधी कॉलोनी का 62 वर्षीय वृद्ध, गोकुलधाम का 36 वर्षीय व्यक्ति, पुलिस लाइन क्षेत्र का 58 वर्षीय वृद्ध कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा केवलारी ब्लाक के खुरसुरा गांव में 50 वर्षीय व्यक्ति व छपारा ब्लाक के पहाड़ीटोला गांव में 14 साल का किशोर कोराना पाजिटिव पाया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version