Home Mandla news कोरोनामुक्त होकर 8 मरीज अपने घर पहुँचे | जिले में अब 7...

कोरोनामुक्त होकर 8 मरीज अपने घर पहुँचे | जिले में अब 7 एक्टिव केस शेष

0

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के चलते आज 8 कोरोना मरीज पूर्णत: स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। इन मरीजों की द्वितीय एवं तृतीय रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। इन मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव प्रकरणों (mandla corona case ) की संख्या 7 बची है।





इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना से पूर्णत: स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले 8 मरीजों में 4 निवास, 3 नैनपुर एवं 1 बिछिया विकासखण्ड के मरीज सम्मिलित हैं। बिछिया का यह व्यक्ति रायपुर से आया था जिसकी सेम्पलिंग की कार्यवाही भी रायपुर में की गई थी।





अस्पताल से घर वापस जाते समय स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोनामुक्त हुए व्यक्तियों का तालियाँ बजाकर अभिनंदन किया। अस्पताल से घर जाते समय मरीजों के चेहरों में खुशी के भाव स्पष्ट परिलक्षित हो रहे थे। इन्होंने बेहतर प्रबंधन एवं उपचार के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जनसामान्य को संदेश दिया है कि कोरोना से डरने की नहीं अपितु सावधान रहने की जरूरत है।









बच्चो से करता था मारपीट ! लापरवाह शिक्षक निलंबित | mandla…


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version