केंद्रीय व सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग विभाग मंत्री श्री नितिन गडकरी प्राप्त अधिकृत कार्यक्रमानुसार 30 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे टूरिया पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी 31 दिसम्बर को शाम 4.30 बजे टुरिया से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत टूरिया पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। 1 जनवरी 2021 को शाम 4.00 बजे नवनिर्मित कुरई घाटी मार्ग का निरीक्षण करेंगे तथा रात्रि विश्राम टुरिया में करेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी 2 जनवरी को 11.00 बजे टुरिया से नागपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी 1 जनवरी को कुरई घाटी मार्ग का करेंगे निरीक्षण @JansamparkMP @CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/JXneFPVD9o
— Collector Seoni (@collectorseoni1) December 30, 2020