seoni corona news :- 21 मई को सिवनी विकासखण्ड के ग्राम कारीरात के एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग द्वारा ग्राम कारीरात को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर उसकी सीमाऐं सील कर दी गई हैं। कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक द्वारा शुक्रवार 22 मई को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किए गए ग्राम कारीरात का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
क्या बोले सिवनी कलेक्टर महोदय
https://youtu.be/bPnI0iU4fiY
कलेक्टर एवं एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र कारीरात का निरीक्षण | seoni corona news
कलेक्टर एवं एसपी द्वारा कन्टेनमेंट ग्राम का संघन निरीक्षण कर ग्राम के समस्त मुख्य एवं आंतरिक मार्गों को पूरी तरह से सील करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि कन्टेनमेंट ग्राम में कोई भी व्यक्ति प्रवेश न करें, न ही ग्राम से बाहर जाए। इसी तरह सभी ग्रामवासी होम क्वारेंटाईन में रहें, यह भी सुनिश्चित किया जाए।
यह भी देखे :- कलेक्टर के फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करना, पड़ा भारी !…
जिसके लिए निगरानी हेतु दल का गठन कर पालीवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इसी तरह ग्राम में अतिआवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु गठित दल वस्तुओं की अबाध पूर्ति सुनिश्चित करें। कन्टेनमेंट क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करते हुए रहवासियों से 14 दिन होम क्वॉरेंटाईन का पालन कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए। जिसके लिए पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों / कर्मचारियों का दल बनाकर निगरानी हेतु निर्देशित किया गया है। होम क्वॉरेंटाईन का पालन न करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
सिवनी कोरोना वायरस के संबंध में | seoni corona news
अभी तक जिले में अन्य राज्यों और जिलों से आये 29004 यात्रियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण जिले में नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिये जिला प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
जिले में अन्य राज्यों और जिलों से 29 हजार 04 यात्री आये हैं। जिनकी स्क्रीनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण भी कर लिया गया है। जिनमें में से 16 हजार 789 व्यक्तियों ने होम क्वारेंटाइन पूर्ण कर लिया है तथा 12 हजार 215 वर्तमान में होम क्वारेंटाईन हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले से कुल 177 सेम्पल जांच के लिये भेजे गये जिसमें 162 सेम्पल नेगेटिव तथा 2 सेम्पल पॉजिटिव पाया गया है तथा 1 की रिपोर्ट अप्राप्त हैं एवं 12 सेम्पल रिजेक्ट किये गए हैं।
अधिक जानकारी के लिय हमे टेलीग्राम में ज्वाइन करे

जिले में कोरोना का पॉजिटिव केस लगातार स्वास्थ्य परीक्षण जारी seoni…
