बिलासपुर/रायपुर से खास रिपोर्ट यह है कि बिलासपुर मार्ग होते बोलेरो में यूपी के ४ तस्कर गांजा लेकर कारीआम पहुंचे। चेकपोस्ट पर पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा। वहीं दो तस्कर फरार होने में कामयाब। आरोपियों से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है।। गौरेला पुलिस के अनुसार 19 सितंबर को करीआम चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बोलेरो यूपी 96 ई 2015 को रोकवाया। पुलिस को देखकर बोलेरो में सवार 2 युवक फरार हो गए। आशंका होने पर पुलिस कर्मियों ने बोलेरो में बैठे जितेन्द्र सिंह पटले पिता मोतीलाल निवासी मउ चित्रकूट उत्तरप्रदेश और धनराज सिंह पिता रामकृपाल पटेल निवासीरामपुरा चित्रकूट को पकड़ा।
अपराध दर्ज पूंछताछ प्रारम्भ
वाहन की तलाशी लेने पर पिछली सीट के नीचे ११पैकेट में भरा 40 किलो गांजा मिला। पूछताछ में दोनों ने बताया कि फरार होने वाले उनके साथियों का नाम रवि पटेल निवासी चित्रकूट और विनीत पटेल निवासी कारबी चित्रकूट है। चारों रायपुर से गांजा लेकर बिलासपुर के रास्ते कारीआम पहुंचे थे। गांजा को चारों यूपी लेकर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया। फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।