भारत के रोहन बोपन्ना और सानिया मिर्जा की जोड़ी साल के पहले ग्रैंड स्लैम Australia Open Tennis टूर्नामेंट के मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। इस भारतीय जोड़ी ने आज जापान की मकोटो निनोमिया और उरूग्वे के एरियल बेहर की जोड़ी को 6-4, 7-6 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी का मुकाबला लात्विया की जेलिना ओस्टापेंको और स्पेन के डेविडवेगा हरनांडेज की जोड़ी से होगा।