ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में आज महिला और पुरूष सिंग्ल्स के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
महिला सिंग्ल्स के सेमीफाइनल में अमरीका की सेरेना विलियम्स का मुकाबला जापान की नाओमी ओसाका से होगा। यह मैच मेलबर्न पार्क के रॉड लैवर एरीना में खेला जाएगा।
महिला सिंग्ल्स के दूसरे सेमीफाइनल में अमरीका की जेनिफर ब्रैडी का सामना चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा से होगा।
पुरूष सिंग्ल्स के सेमीफाइनल में आठ बार के चैंपियन सर्बिया नोवाक जोकोविच का मुकाबला रूस के असलान कारात्सेव से होगा।
क्वार्टरफाइनल में कल विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को हार का सामना करना पड़ा। नडाल को ग्रीस के स्टेफानोस सित्सीपास ने हराया। इससे पहले, रूस के डिनियल मेदवेदफ ने रूस के ही आंद्रे रुब्लेव को लगातार सैट में 7-5, 6-3, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पुरूष सिंग्ल्स के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कल सित्सीपास का सामना मेदवेदफ से होगा।