इंजीनियरिंग छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन परीक्षा|RGPV Bhopal


RGPV Bhopal :- इंजीनियरिंग फाइनल वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित हुई ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश स्तरीय परीक्षा | मध्यप्रदेश राज्य तकनीकी विश्वविद्यालय RGPV Bhopal [राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय] भोपाल द्वारा इंजीनियरिंग (बी.ई.) कोर्स के फाइनल ईयर (अन्तिम वर्ष) में अध्ययनरत समस्त छात्रों के लिये दिनांक 24/08/2020 से 30/08/2020 तक ऑनलाइन माध्यम से प्रदेश स्तरीय विश्वविद्यालयीन परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है ।





परन्तु विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित सर्वर व्यस्त होने एवं अन्य तकनिकी समस्याओं के कारण इस परीक्षा का कार्यान्वयन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है, जिसके परिणाम-स्वरुप छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने में बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है | इन सब कमियों का खामियाजा निसंदेह ही छात्रों को भुगतना पड़ेगा, जो पहले से ही कक्षाएं बंद हो जाने की मार झेल रहे हैं |





अधिक जानकारी के लिए हमें टेलीग्राम और ट्विटर पर फोलो करे









RBI recruitment 2020|भारतीय रिजर्व बैंक में निकली भर्तिया |Job Alert


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version